What Is FPS in Gaming?(Gaming में FPS क्या होता है?):-
FPS का पूरा मतलब Frame Per Second होता है मतलब एक Second में कितनी Picture दिखाई जाती है उनको FPS कहते है जब आप Game खेलते हो Mobile या Computer पे Work करते हो तो जो Screen पर Picture Per Secound बढ़ती रहती है उस 1 Second में जीतनी बार भी Picture बदलती है उस वक्त उतने आपकी Screen पर FPS चल रहे होते है अगर आप Gaming करते हो तो हर Game अलग FPS पर चलती है सभी Games को अलग FPS का Support होता है अगर कोई Game में 30FPS की Graphic Setting है तो वह Game खेलते समय आपके Phone या Computer की Screen पर एक Second के 30 Picture बदल रही होती है अगर कोई Game में 60FPS की Graphic Setting है तो उस Game के पर Second 60 उसकी Screen में 60 Picture बदल रहे होते है ऐसी तरह जितने FPS तक Game की Setting होती है उतने Picture एक Second में उस Screen पर बढ़ाते रहते है High FPS में आपको Graphic और Picture Quality अच्छी देखने को मिलती है जितने FPS होगे उतनीही Graphics और Picture Quality आपको अच्छी देखने को मिलेंगे और जितने FPS Low होगे उतनी ही Graphic की और Picture की Quality ख़राब देखने को मिलेगी Game के FPS उस Device और Game के Graphic पर आधारित होते है Low End Device है तो FPS Low आएंगे High End Device है तो FPS High आएंगे और Game की Graphic Setting में जितने FPS की Limit है उतने ही FPS आपको मिलेंगे Computer Game में FPS ज्यादा देखने को मिलते लेकिन Mobile Games में FPS हमे कम देखने को मिलते है
Full Form of FPS :- Frame Per Second
How To Increase FPS in Games, PUBG Mobile/Battlegrounds Mobile India, Free Fire:-
हर के Game और Device के FPS अलग अलग होते है FPS आपके Phone के Procceser और Game की Graphic Setting पर आधारित होता है अगर आपको FPS बढ़ने है तो आपको कोई Third Part App को Download करना होगा जिसे की GFX Tool अलग अलग Game के लिए Third Party Apps और Tools मिलते है आप वह अपने Phone में Install करते Game के FPS बढ़ा सगते हो और आप बिना Third party App के अपने Phone के FPS बढ़ाना चाहते हो तो आपको अपने Phone की Ram को Clean रहना पड़ेगा, Backgrund के सभी Apps को Close रखना पड़ेगा उससे आपके Phone में Automatic FPS Increase हो जायेगे इस तरह आप FPS को बढ़ा सगते हो।
What is FPS in PUBG Mobile/Battlegrounds Mobile India:-
PUBG Mobile/BGMI में हमे 90FPS तक की Setting देखने को मिलती है जो हमे Setting में Smooth पर देखने को मिलती है 90FPS में आपकी Screen पर एक Second में 90 Picture बदल रही होती है।
60FPS Meaning:-
60FPS का मतलब आपकी Screen में Game खेलते समय और कोई दूसरा काम करते समय एक Second में 60 Frame बदलती है उनको 60 Frame Per Second बोलै जाता है।
आज हमने देखा की What Is FPS in Computer, What is FPS in FPS, What Is FPS in BGMI, Full Form Of FPS, 60FPS Meaning, What is FPS in Game इसके बारे आज हमने जानकारी ली और यह भी देखा की How To Increase FPS in Games इसके बारे में भी जानकारी ली।
धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ