What is Virtual Ram? (Virtual Ram क्या है?):-
Virtual Ram का इस्तेमाल PC के साथ Android Phone में भी किया जाता है Virtual Ram का मतलब Phone की Storage का इस्तेमाल करके उसे Ram की तरह Use किया जाता है जो Phone के Software द्वारा किया जाता है इस तरके काम को Virtual Ram कहा जाता है आजकल जो New Phone Lauch हो रहे उस Phones में हमे Virtual Ram का Option देखने को मिलता है जब Phone की Ram कम पड़ती है तो आप Settings से अपनी Virtual Ram को बढ़ा सगते हो Virtual Ram के कुछ Advantage भी है और कुछ Disadvantage भी है लेकिन Virtual Ram Android Phone में Automatic काम करती है इस तरह Android Phone में Virtual Ram काम करती है।
What is Virtual Ram in Mobile?
(Mobile की Virtual Ram क्या होती है?):-
आजकल जो New Phone आ रहे है उस सभी Phones में हमे Virtual Ram का Option देखने को मिलता है Virtual Ram आपके Phone की Rom को Use करके आपको एक Extra Ram का Option देता है यह Virtual Ram को अपने Phone की Ram के हिसाब से भी Use कर सगते हो Virtual Ram को अगर आप अच्छे से Use करोगे तो इसके बोहोत सारे फायदे हमे देखने को मिलते है और Virtual Ram का इस्तेमाल Automatic Software के साथ बनाया जाता है और Virtual Ram Use Automatic Mobile Phone अपने हिसाब से कर लेता है इस तरह Virtual Ram Mobile Phone में Use किया जाता है।
Advantages and Disadvantages of of Virtual Ram:-
1. Advantages of Virtual Ram:-
1. Virtual Ram को आप एक Extra Mobile Ram की तरह Use कर सगते हो।
2. Mobile अपने हिसाब से Virtual Ram का इस्तेमाल करता इससे आपको अच्छा Perfomance देखने को मिलता है।
3. Virtual Ram Phone की Storage से ही Use होती है तो आपको किसी External Storage की जरुरत नहीं पड़ती।
2. Disadvantages of Virtual Ram:-
1. अगर आप Phone में Storage ज्यादा Use होती है तो आप Storage से Virtual Ram को Use नहीं कर सगते।
2. जिस तरह का Perfomace आपको Ram में देखने को मिलेगा उस तरह का Perfomace आपको Virtual Ram में देखने को नहीं मिलेगा।
3. Virtual Ram को आप अपने हिसाब से Set नहीं कर सगते Phone Automaticaly Virtual Ram का इस्तेमाल करता है।
यह थे थी Android Phones और Mobile में जो Virtual Ram Use होती है उसके बारे जानकारी उम्मीद करता हु आपको यह Virtual Ram क्या है? इसके बारे में information अच्छी लगी होगी।
धन्यवाद!
Also Read:-
0 टिप्पणियाँ